tedex24

All news cover

IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के खिलाड़ियों को कितने रुपये मिले इस वर्ल्ड कप में अब देख के हैरान हो जाओगेः

जैसे की आप सभी को पता है 10 March 2025 के खिलाड़ियों ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलकर और जीतकर इतिहास रच दिया यह मैच दुबई के दुबई स्टेडियम में हुआ और वही से भारत को शानदार जीत हासिल हुई और पूरी दुनिया में भारत के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा क़ायम किया

This image is cricket knowledge

अब चल ये बात करते हैं कि IND vs NZ चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2025 में भारत के खिलाड़ियों को कितने कितने पैसे मिले।

(ICC) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए इनाम का बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था । आपको तो पता ही है न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से भारत ने हराया था। उसी हिसाब से विजेता भारतीय टीम को 19.46 करोड़ रुपया यानी 2.4 मिलियन डॉलर मिले होंगे और इसी हिसाब से हमारे हर भारतीय खिलाड़ियों को 1,करोड़/ से ऊपर पैसे मिले होंगे। और वहीं हम बात करें न्यूज़ीलैंड टीम के बारे में तो न्यूज़ीलैंड टीम को 9.73 करोड़ रुपये मिले हैं इसके अलावा सेमीफ़ाइनल में हारने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका को 4.86 करोड़ यानी 56,0000 डॉलर मिले हैं|


चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में किस टीम को कितने रुपये मिले हैं:

New Zealand(उप विजेता)-9.73 करोड़

साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया(semi-finals)-4.86 करोड़

पाकिस्तान और इंग्लैंड को-1.22 करोड़

और वहीं इंडिया को जो कि इस मैच का विजेता है(विजेता)-19.46 करोड़

और साथ ही मैं आपको बता दूँ कि प्रत्येक ग्रुप स्टेज मैच जीतने के बाद उनको अलग से 29.53 लाख दिया जाता है।