बेटी ने अपने ही पिता को लाठी से मारकर उनकी जान ले ली :कलियुग की बेटी
जैसे की आप सभी को पता है कि हमारे भारत देश में माता पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन ये बहुत समय पहले की बात है क्योंकि आज कल की जनरेशन में ये सब बातें कोई भी मान्य नहीं रखता क्योंकि आज मैं जो बताने जा रहा हूँ उसी आप सुन के चौंक जाओगे और ये पोस्ट ये दर्शाता है कि आजकल के बच्चे की नज़र में माता पिता की क्या अहमियत है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी अपने पिता को लाठी से मार रही है उसका पिता उसके पैर को पकड़ा है बग़ल में उसकी पत्नी और उसके बेटे भी है और उसकी माँ और उसके भाई दोनों उस आदमी को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लड़की बात मानने को तैयार नहीं है और भाई के रोकने पर भाई को मारने के लिए भी उसके ऊपर लाठी उठा रही है।

ए एक मिनट 12 सेकंड की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ,और ये तब वायरल हुआ जब इस बुजुर्ग की मौत हो गई दरअसल ये वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 4 सौ किलोमीटर दूर पड़ता है मुरैना यहाँ के गांधी कॉलोनी में हरिंदर मौर्य अपने परिवार के साथ रहते थे हरेंद्र पेशे से इलेक्ट्रिकल मकैनिकल थे आजतक के रिपोर्टर दुष्यंत कुमार के रिपोर्ट के मुताबिक़ एक दिन सुबह में हरिंदर का रूम अंदर से बंद पाया गया वो चिल्लाने पर भी कोई दरवाज़ा नहीं खोला उसके बाद दरवाज़े को तोड़ दिया गया जिसमें हरेंद्र के मृत्यु शरीर मिली body को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले की जांच सुरु कर दी हरेन्द्र की मौत के कुछ वक़्त बाद ये video social media पर वायरल हुआ ये वही वीडियो था जिसकी बात मैंने आपको शुरू में ही बताया था जब पुलिस को इस वीडियो के बारे में पता चला तो जाँच में और कई एंगल जुड़ गए NDTV के मुताबिक़ हरिंदर ने एक मार्च को अपने दो बेटियों की शादी की थी और आठ मार्च को उनको विदा किया था और उसी शाम हरेंद्र की पत्नी किसी बात की वजह से अपने पति से ग़ुस्सा करके हमेशा के लिए अपने पिता के पास जाने की बात कही थी हरेंद्र काफ़ी उस से परेशान थे और इसी परेशानी से उन्होंने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था और काफ़ी टाइम से कमरा नहीं खोल रहे थे परिजन काफ़ी टाइम से दरवाज़ा खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दरवाज़ा नहीं खोला फिर हार मान कर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और इसमें इनकी बॉडी मिली हरेन्द्र के परिजनों का कहना है की उनकी तीन बेटी और एक बेटा है और उनके घर में रोज झगड़ा होता था ।और इसकी वजह से हरेंद्र के पिता ने दोनों भाइयो को अलग कर दिया परिजनों का कहना है की हत्या का कारण उसकी पत्नी है पुलिस के सामने इस वीडियो को लेकर कुछ सवाल है की आखिर ये वीडियो कब की है और कहीं इसी कारण पिता ने तो अपनी जान नहीं दे दी आखिर वो लड़की अपने पिता को क्यो मार रही है |
Leave a Reply