tedex24

All news cover

Starlink ने Airtel और Jio से हाथ मिलाया ,क्या है Elon Musk का Starlink?

Elon Musk Airtel Jio partnership: ,Starlink ने Airtel और Jio से हाथ मिलाया ,जैसे की आप सभी को पता है की Elon Musk की एक सर्विस है जो की बहुत दिनों से भारत लाने की तैयारी चल रही थी आखिरकार बहुत लंबे समय के इंतज़ार के बाद ये इंतज़ार ख़त्म हुआ और Elon musk अपना starlink प्रोजेक्ट भारत ला रहे है और jio और Airtel के साथ partnership कर रहे है हालाकि ये सर्विस ये सर्विस कैसे मिलेगी इसके बारे में अभी तक ज़्यदा जानकारी नहीं है दोनों कंपनियों ने बताया है की Starlink के सारे इकुमेंट इनके स्टोर पे उपलब्ध होंगे।

Starlink

Starlink आखिरकार भारत आ रहा है और ये Airtel और जियो के साथ अपना बिज़नेस start कर रहा है और इंडिया के ये दोनों कंपनियों आधिकारिक रिलीज़ जारी की है ये अब Star link के साथ काम करेंगे और इसका ये भी मतलब है की Starlink का भारत में काम करने का रास्ता खुल गया है ।अब चलिए आपको बताता हूँ की आख़िर ये Starlink क्या है और ये कैसे काम करेगी ।

starlink क्या है : Elon Musk ने Airtel और Jio से हाथ मिलाया आपको बता से की इसकी सहयता से हम उस एरिया में भी इंटरनेट 🛜 पहुँचा सकते है जहाँ फाइबर और ऑप्टिक्स केबल की पहुँच नहीं होती जैसे की जंगल पहाड़ रेगिस्तान या कुछ पिछड़े हुए गाँव जो सहर से या जंगल के उस पार होती है जहाँ केबल नहीं पहुँच सकती और आपको साथ ही साथ बता दे की starlink एक लो-आर्बिट सैटेलाइट 📡 इंटरनेट सर्विस है अब चलिए बात करते है की jio और airtel के स्टोर पे क्या क्या मिलेगा ।

Jio और Airtel के स्टोर पर क्या क्या मिलेगा : दोनों कंपनियों ने कहा है की इनके स्टोर पे starlink के इक्युमेंट्स और कॉम्प्लिमेट्री कस्टमर सर्विस मिलेगी इस मामले में airtel और Jio दोनों कंपनियों ने ये कहा है कीStarlink के इकुमेंट इनके रिटेल स्टोर पे मिलेगी और वही Starlink की सर्विस एयरटेल के ज़रिये बिज़नेस कस्टमर को मिलेगी जिससे इंटरनेट का विस्तार करने में और एयरटेल को अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी ।

वही जिओ ने कहा है की Starlink का सेल्यूशन वो अपने jio स्टोर्स के साथ ऑनलाइन उपलब्ध करेंगे स्टारलिंक की मदद से सबसे पिछड़ी और सबसे कठिनाई भरे जगह में इंटरनेट का विस्तार कर के Jio Air Fiber और Jio फाइबर का पूरक साबित होगा और दोनों कंपनियों ने कहा है की हम मिलकर भारत के डिजिटल ईको सिस्टम को और बेहतर बनाने की कोसिस करेंगे ।

क्या है Starlink का भारत आने का प्लान :

स्टारलिंक का भारत आने का ये प्लान है की वो इंटरनेट को और बेहतर बना सके और भारत में अपने प्रोडक्ट को बेच सके क्योंकि Starlink अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट नहीं बेचेगा ये दोनों ही कंपनिया starlink के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने प्रोटोफ़ॉलियो में ला सकती है ।हालाकि इस मामले में अभी कोई ठोश जानकारी नहीं आई है इसका एक संकेत भारतीय इंटरप्राइसेज के चेयरमैन और फाउंडर सुनील भारती ने दिया है उन्होंने ये भी कहा है की टेलीकॉम और सेटेलाइट कंपनियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए इससे उन सभी लोगो को इंटरनेट से जोड़ा जाये जो कनेक्टेड नहीं है

Starlink के आने से इंटरनेट यूजर को फायदा या नुकसान:

आपको बात दे की पिछले साल जब सरकार ने ब्रांड बैंड के सैटलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की जगह एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से जारी करने की बात की थी तो जिओ और एयरटेल ने इसका विरोध किया था ।उस टाइम स्टारलिंक एक तरफ़ था और एयरटेल और जिओ एक तरफ़

एलन मस्क ने ख़ुद नीलामी वाले मोड्यूल का ज़िक्र किया था और एडमिनिस्ट्रेटिव तरीक़े को सही बताया था

अब तीनो कंपनियों ने मिलकर बीच का रास्ता निकाला है की तीनो कंपनिया साथ काम करेंगी और इंटरनेट को बेहतर बनाने की कोसिस करेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *