tedex24

All news cover

Dark Web- दुनिया का वो छुपा हुआ हिस्सा जहाँ आपकी निज़ी जानकारियों की लगायी जाती है बोली

डार्क वेब (Dark web )- नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है इंटरनेट के उस हिस्से के बारे में जिसे सायद ही आप जानते होगे और यहाँ पे क्या क्या ही होता है इसे सुन के आप चौक जाओगे ।दरअसल आप जितना इंटरनेट यूज करते हो जैसे की वीडियो देखने के लिए आर्टिकल पढ़ने के लिए और बहुत चीज़े और आपको लगता है की इंटरनेट 🛜 सिर्फ इतना ही है पर मैं आपको बता दु की आप जितना भाग use करते हो वो सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट का 4% होता है बाकी 96% भाग में Deep web और Dark web आता है सुनकर हैरानी हुई ना लेकिन आप Dark Web के बारे में सुनकर और हैरान हो जाओगे तो चलिए बताते है ।

जानिये क्या होता है Dark web :

Dark Web -डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है जहाँ सही काम भी होता है और बहुत सारे ग़लत काम भी होते है थोड़ा सा मैं आपको बता दु इनके नेम क्या होते है आपको समझने में आसानी होगी देखिए जो हम (नार्मल लोग ) 4%use करते है उसे सर्फ़ेश वेब कहा जाता है और बाक़ी 96% को dark web और deep वेब कहा जाता है इसे हम नार्मल ब्राउज़र से नहीं खोल सकते इसे खोलने के लिए हमारे पास tour ब्राउज़र होना चाहिए अब चलिए बात करते है यहाँ होता क्या है देखिए आम तौर पे ये अपने बुरे कामो के लिए ही फ़ेमस है जैसे की ड्रग्स,हथियार,पासवर्ड,child पोर्न मतलब की जितनी चीज़े बैन है उसे यहाँ पे बेचा जाता है और इसकी पेमेंट सिर्फ़ आप बिटकॉइन के माध्यम से ही कर सकते है क्योंकि इसे कोई ट्रैक नहीं कर सकता ।

कैसे काम करता है Dark वेब

आपको बता दे की डार्क वेब के ओनियन राउटर का इस्तेमाल किया जाता है ये आपकी पर्सनल जानकारी को safe रख के आपको ट्रैकिंग और सर्बिलांश से बचाता है आपकी निज़ी जानकारी को गोपनीय रखने का काम करता है और ये गोपनीयता बनाये रखने के लिए सैकड़ो जगह रूट और रीरूट करता है ।आसान शब्दों में के कहा जाये तो dark web ढेर सारे आईपी एड्रेस से कनेक्ट और डिसकनेक्ट होता है (जैसे की मान लो अभी आप दिल्ली से डार्क वेब चला रहे हो तो आपकी लोकेशन कहीं और दिखाएगी और कुछ टाइम बाद कहीं और) जिससे लोगो को ट्रैक करना (पता लगाना) बहुत मुसकिल हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *