tedex24

All news cover

Ranya Rao Gold Smuggling Case: IPS की बेटी करोड़ो रुपये से क्या करने वाली थी

14kg सोने की तस्करी के आरोप में कनाड्डा फ़िल्म एक्टर ranya राव फ़िलहाल पुलिस के हिरासत में है पर उनसे जुड़ी कई जानकारिया सामने अभी आ रही है 10 मार्च की रोज ख़बरों के माध्यम से सुनने में ये आया की ranya राव steel plant लगाने वाली थी जिसके लिए उन्हें ज़मीन कर्नाटक के पिछली सरकार ने फरवरी 2023 को दिया था इस बात की जानकारी कर्नाटक इंडस्ट्रियल area डेवप्लेमेंट bot माने KIADB NE रबीवार को दिया है ।

Ranya Rao Gold Smuggling Case:

हम आपको बता की Rnya राव के पास 12 करोड़ 56 लाख का सोना मिला था इससे मामले में लगातार जांच चल रही है बहुत लोगो से सुनने में आ रहा है की Ranya राव की राजनीति के लोगो से काफ़ी परिचय था और उनका नेता के साथ काफ़ी अच्छे संबंध थे जानकारी के अनुसार Ranya राव तीन कंपनियों के director है जिसमे की एक compny सिरोड़ा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कर्नाटक सरकार ने 12 एकड़ ज़मीन दी थी अब सवाल ये है इतनी जल्दी बड़े पैमाने पर इस एक्टर ने ऑलोटमेंट कैसे हासिल कर लिया ।आज तक के report के मुताबिक DRI मतलब राजस्य ख़ुफ़िया निदेशालय एक्टर्स ranya राव के बैंक खातो कंपनी के शेयर्स और राजस्व की जांच में लग गई है ।पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही है इनके फ़ोन और लैपटॉप की भी जांच की गई है जिसमे ये सारी जानकारी निकल के सामने आई है इनके फ़ोन से कई बड़े नेता और मंत्रियों का नंबर मिला है record में ये भी सामने आया है की इस actor के पास 99 हज़ार शेयर्स की हिस्सेदारी है जबकि इनके भाई के पास compny में बचे हुए 1 हज़ार सेयर्स है जिसकी क़ीमत 10 लाख रुपये है ये तो रही उस कंपनी से जुड़ी बात जिसके तहत Ranya steel company सुरु करने की तयारी कर रही थी अब चलिए आपको बता देते है की Ranya गिरफ्तार कैसे हुई ।

Ranya rao गिरफ्तार कैसे हुई:

3 मार्च की रात Ranya को बेंगलुरु के कैम्पगोडा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया ranya दुबई से भारत लौट रही थी फ्लाइट से जैसे ही बेंगलुरु के कैम्पगोडा एयरपोर्ट पहुँची उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है DRI (directorate of Revenue Intelligence) के अधिकारियों ने कहा Ranya ने जो कपड़े पहने थे उसकी ऊपरी परत पे भी सोना लगा हुआ था टीम ने ये कार्यवाही खुफिया सूचना के आधार पर की है ranya बार बार कई बिदेश यात्रा कर रही थी और पिछले 15 दिनों में वो चार बार दुबई गई ,इसी के चलते वो निगरानी में थी Ranya ने coustm से बचने की भी कोसिस की इसके लिए उन्होंने अपने कांटेक्स्ट का भी हवाला दिया उन्होंने एयरपोर्ट से मदद लेने के लिए वहाँ के लोकल पुलिस से भी कंटेक्ट किया अब आप समझ लो Ranya को इस काम के लिए कितने पैसे मिलते थे सूत्रो के मुताबिक ranya को 1kg सोने की तस्करी के लिए 1 लाख रुपये मिलते थे अपने दुबई की एक यात्रा में Rany कम से कम 12 से 13 लाख रुपये कमाती थी Ranya के घर से अधिकारियों को कई करोड़ के गहने और कैश मिले है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *